अहमदाबाद: ट्रेविस हेड की बेहतरीन शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप के फाइनल में 6 विकेट से हरा दिया। ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रनों की पारी खेली। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। फाइनल में शतक लगाने के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक अद्भुत कैच लपका। फाइनल मैच के बाद बाद ट्रेविस हेड ने भी रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया। ट्रेविस ने रोहित को दुनिया का सबसे बदकिस्मत इंसान बताया।
उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा शायद दुनिया के सबसे अनलकी इंसान हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच हारे में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में उनका अभियान थम गया।'
ट्रेविस हेड ने कहा, 'मैंने उम्मीद नहीं की थी लेकिन यह दिन मेरे लिए वाकई में बेहद खास है। घर में सोफे पर बैठने से यह कहीं ज्यादा अच्छा था। मैं अपने प्रदर्शन और योगदान से काफी खुश हूं। बल्लेबाजी में 20 गेंदें खेलने से मुझे बहुत कॉन्फिडेंस मिला और मैं इसे जारी रखने में कामयाब रहा।'
47 पर पर ट्रेविस ने लिया था रोहित का कैच
विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने अपने बेहतरीन लय में लग रहे थे। रोहित तेजी से रन जुटा रहे थे, लेकिन 47 रन के स्कोर पर उन्होंने हवा में एक ऐसा शॉट खेल दिया जिस पर वह नियंत्रण नहीं रख के, सही से कनेक्ट नहीं होने के कारण गेंद हवा में लटकी और ट्रेविस हेड ने उल्टी दिशा में दौड़ लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया।
ट्रेविस हेड ने जो कैच लिया वह पूरी तरह से मैच के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद से ही भारतीय पारी धीमी हो गई जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को मैच में वापसी का मौका मिल गया।
2023-11-20T05:41:47Z dg43tfdfdgfd