SAREE DRAPING STYLES: नई-नई दुल्हन पर खूब जंचेंगे ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
शादी के बाद साड़ी पहनने की फैंटिसी हर लड़की के अंदर होती है। हां, वक्त के साथ-साथ साड़ी पहनने का क्रेज तो बढ़ा है, मगर अब वही पुराने ढर्रे पर की जाने वाली साड़ी ड्रेपिंग ने नए-नए स्टाइल अपना लिए हैं। आप शादी के बाद किसी विशेष अवसर पर ही नई दुल्हन साड़ी पहनना चाहती हैं। अब दुल्हन के लिए यह तय करना महत्वपूर्ण नहीं है कि साड़ी उल्टे पल्लू की पहनी जाए या फिर सीधे पल्लू की। अब तो केवल यह बात मायने रखती है कि साड़ी में ग्लैमरस दिख रहे हैं या नहीं।
मार्केट में भी साड़ी के अब अनेक पैटर्न आने लगे हैं। इन्हें ड्रेप करने का अलग-अलग स्टाइल होता है। नॉर्मल 5 गज की साड़ी को भी आप अलग-अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ साड़ी ड्रेपिंग लुक्स दिखाएंगे, जो आप शादी के बाद रीक्रिट कर सकती हैं और ग्लैमरस दिख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Saree Hacks: साड़ी के कंधे पर ज्यादा प्लीट्स बनाना चाहती हैं? ये सिंपल हैक्स आएंगे काम
![]()
काउल स्टाइल में ड्रेप करें पल्लू
- इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने साड़ी के पल्लू को काउल स्टाइल में कैरी किया हुआ है। इस तरह से आप भी साड़ी के पल्लू को कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह से पल्लू को कैरी करने के लिए आपको ज्यादा शोल्डर प्लेट्स बनानी चाहिए और पल्लू को बैक साइड में छोटा रखना चाहिए। आप यदि लोअर प्लेट्स कम बनाएंगी तो पल्लू को लंबा भी रखा जा सकता है।
- इस तरह की पल्लू ड्रेपिंग के लिए आपको साड़ी का ब्लाउज थोड़ा स्टाइलिश स्टिच करवाना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ब्लाउज में बटन आगे की जगह पीछे की तरफ हों।
- काउल स्टाइल में पल्लू को ड्रेप कर रही हैं, तो साड़ी को नाभी के नीचे से ही बांधें। नाभी के ऊपर साड़ी बांधने पर उसका लुक अच्छा नहीं आता है।
हैवी बॉर्डर वाली साड़ी
- अगर आप हैवी बॉर्डर वाली सिल्क, चंदेरी या फिर टिशू की साड़ी पहन रही हैं, तो आपको खुशी कपूर की यह तस्वीर देखनी चहिए। आप ओपन पल्लू स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
- पल्लू को ओपन करके पहन रही हैं तो लोअर प्लेट्स थोड़ी ज्यादा बनाने का विकल्प रहता है। अगर साड़ी का बॉर्डर हैवी है तो आप इस तरह की साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। आप ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स के साथ प्रयोग कर सकती हैं।
- हैवी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आपको पल्लू और लोअर प्लेट्स को अच्छी तरह से पिन अप करना चाहिए क्योंकि यदि प्लेट्स और पल्लू ठीक से पिनअप नहीं होंगे तो साड़ी का लुक बिगड़ जाएगा।
लाइटवेट साड़ी को ऐसे करें ड्रेप
- इस तस्वीर में सुहाना खान ने बहुत ही खूबसूरत डिजाइनर साड़ी कैरी कर रखी है। इस तरह के वर्क वाली लाइटवेट साड़ी में आपको मार्केट में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी को ड्रेप करने के एक नहीं कई स्टाइल हैं।
- आप इस तरह की साड़ी को ओपन पल्लू या फिर पतली शोल्डर प्लेट्स बना कर अप कैरी कर सकती हैं। या फिर ओपन सीधा पल्लू और लाइट वेट मैचिंग स्टोल क्लब करके साड़ी को डिफरेंट लुक भी दे सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी के साथ आप डिजाइनर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ब्रालेट, ट्यूब, स्ट्रेप वाले ब्लाउज इस तरह की साड़ी के लुक को ग्लैमरस टच दे सकते हैं।
- इतना ही नहीं, आप डिजाइनर एक्सेसरीज के साथ इसे और भी बेहतर लुक दे सकती हैं। आजकल बाजार में डिजाइनर बेल्ट, केप और श्रग्स आ रहे हैं, जिन्हें आप साड़ी के साथ क्लब करके एक नया लुक पा सकती हैं।
डबल साड़ी लुक
- आजकल बाजार में साड़ी की ढेरों वैरायटी आ रही हैं और डबल साड़ी इन्हीं में से एक है। वैसे तो साउथ इंडियन ट्रेडिशनल साड़ी भी डबल होती है। मगर अब यह एक नया साड़ी ट्रेंड बन चुका है। बाजार में आपको डबल साड़ी में ढेरों पैटर्न मिल जाएंगे। इस पहनने का तरीका आप तस्वीर में देख सकती हैं।
- अन्नया पांडे ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से इस तस्वीर में साड़ी को कैरी किया है। यहां भी आप पल्लू के साथ प्रयोग कर सकती हैं। इस साड़ी को और भी ज्यादा बेहतरीन लुक देने के लिए आप कमरबंद या फिर डिजाइनर बेल्ट कैरी कर सकती हैं।
![]()
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
2023-11-20T13:56:07Z dg43tfdfdgfd